✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔴गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मपुर पर राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को फाइलेरिया रोगियों को स्वच्छता के विषय में प्रशिक्षण दिया गया एंव चिन्हित कर 40 रोगियों को निःशुल्क बाल्टी, टब, मग, साबुन, तौलिया एंव दवाइयों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में एएमओ राजेश कुमार चौबे, मलेरिया इन्सपेक्टर प्रवीण पाण्डेय, एमओआईसी डां इश्वर लाल, वीपीएम अश्विनी कुमार, एचआई रामपुकार तिवारी, बीएचडब्लू अनिल गुप्ता एंव अभिषेक, एल टी दिनेश प्रसाद एंव प्रतिनिधि सीएचएआई संस्था दिलीप गोविंद राव, आईओ सन्तोष कुमार शुक्ला सहित सभी स्टाफ व मरीज उपस्थित थे।