🔴प्रयागराज / गंगा हमारी राष्ट्रीय धरोहर है ईसके हम सब एक जूट हो सभी गंगा भक्तों का साथ चाहिए जिसके अम्रित जल से भगीरथ ने 60 हजार को तारने के लिए गंगा की तपस्या करके धरती पर बुलाया था जिसके एक बूँद अम्रित जल से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं आज हम आप ही उनके उपर गन्दगी डाल कर उनको प्रदूषित करने मे लगे हैं जबकि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे जैसे बढे बढे प्रोजेक्ट के माध्यम से गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिये हर तरह की कोशिश कर रहे हैं कितने आर्मी टाक्स पोर्ट गंगा विचार अनेकों संस्थाये जागरूक करने के साथ सफाई अभियान के माध्यम से जागरूक करने मे लगे है वही प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय कलाकार समाजसेवी नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अपने स्लोगन लिखे गंगा परिधान पहनकर लोगो को घाटो पर जा कर गंगा मे गन्दगी न डाले लोगों से अपील कर रहे हैं गंगा गन्दी कहाँ है अगर गंगा गन्दी होती तो हम रोज उसमे स्नान क्यो करते उनके अम्रित जल से पूजा पाठ मे क्यो इस्तेमाल करते बस हम उसमे बड़े बडे कम्पनियों फैक्टरियो की जो गन्दगी है और हम अपने घर मे पूजा पाठ की बची हुई सामाग्री जैसे माला फूल हवन सामग्रि पुरानी कथा की पुस्तक भगवान की तस्वीरें हर वर्ष गणेश लक्ष्मी की मूर्ति जो केमिकल्स से पेन्ट कि हुई न डाले जिससे जो गंगा मे कही से भी गन्दगी पहुचने पर उसे खाकर उसमे रहने वाली मछली साफ करती है अब वे मछली हमारे डाले हुये गन्दगी मे कुछ ऐसे केमिकल या पालिथिन बधे सामाग्री को खाने से मर जाती हैं गंगा मे साबून से न नहाये मंजन दातून कुल्ला न करे भले दो बूँद गंगा अम्रित जल को मुंह मे डाल कर अपने अन्दर के विकारों को दूर करे दुकानजी ने नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार जहाँ जहाँ से शहर गाँव कस्बा से गंगा गुजरती है वहां वहां के एक गंगा सेवक को एक किलोमीटर का एरिया दे जिसकी देख रेख वो करे कहाँ से फैक्ट्री का गंन्दा पानी सिवर शहर की नाले नालियों से गन्दगी गिरती है सभी जगह के गंगा सेवक हर पन्द्रह दिन मे भारत सरकार को रिपोर्ट करें तभी हम अपने राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण होने से जल्द ही कामयाब होगे अब आप संकल्प ले दूसरे को संकल्प दिलाये गंगा हमारी राष्ट्रीय नदी है हम ईसके जल को साफ स्वच्छ निर्मल अविरल धारा में बहने देंगे न गन्दगी करेगे न दूसरे को करने देगे यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया