✍️वीरेंद्र सिंह

******* ******
🟥अमेठी मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई अमेठी में सर्व प्रथम प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।छात्रा अंकिता द्वारा भारत माता का आकर्षक अभिनय कराया गया।इसके बाद शिक्षिकाओं के सहयोग से बच्चों की बहुत ही सुन्दर झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी में मेरी माटी-मेरा देश गीत एवं झण्डा गीत गाते हुए ,भेलाई खुर्द गाँव में गली- गली,मोहल्ला- मोहल्ला बच्चे नारे गुंजयमान करते हुए चल रहे थे। उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे ,बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ,।निश्चित तौर से यह स्वर्णिम अवसर बच्चों के जीवन में एक नए आयाम उद्घाटित करेगा और विद्यालय उत्तरोत्तर शैक्षिक गतिविधियों में नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।उक्त समस्त कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षिकाओं अमिता जायसवाल, रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव,एवं सुचित्रा सती के द्वारा कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराये गये,और भारत माता बनी छात्रा को भी तैय्यार कराया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आज बच्चों को बताया हम सबका राष्ट्रीय ध्वज,हमारे राष्ट्र की आन,बान, शान,व स्वाभिमान का प्रतीक है।हम सबको प्राणों की बाजी लगाकर भी इसकी सदैव हिफाजत करनी है।