🟥वाराणसी आज दिनांक 19 नवंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के मालवीय नगर स्थित निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज महमूरगंज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कला मंच की छात्राओं ने महारानी लक्ष्मी बाई जी के जीवनी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक प्रस्तुत किया एवं रानी लक्ष्मीबाई जी के जैसा आचरण सभी छात्राओं में आए ऐसा संदेश मंच से दिया इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैंपस इकाई के दायित्व की घोषणाएं भी हुई जिसमें चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने इकाई अध्यक्ष ऋतु सिंह, उपाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला, नेहा गुप्ता ,इकाई मंत्री श्रेया सिंह, सह मंत्री प्रियंका गौतम, हर्षा गुप्ता, अनन्या बरनवाल ,राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अविका ,राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख श्रेया ,एस एफ डी प्रमुख नंदिनी, एस एफ डी सह प्रमुख तनु झा, एस एफ एस प्रमुख साक्षी शर्मा,सह प्रमुख डाली यादव एवं श्रेया अग्रवाल ,प्रियंका गौतम को इकाई कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया ।महानगर उपाध्यक्ष डॉक्टर नीलम सिंह नें सभी नव दायित्व वान छात्राओं को शुभकामनाएं दी इस दौरान महानगर संगठन मंत्री कौतुक उपाध्याय, इंटर कॉलेज विस्तारक प्रिया राय पीहू सहायक अध्यापिका उर्मिला सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।