🟥संतकबीरनगर

सेमरियावां।ब्लॉक सेमरियावां में स्थित सभी प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय में
स्वतंत्र भारत , राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती विभागीय निर्देशानुसर मनाई गई।छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर सरदार पटेल के जीवन के विभिन्न पहलुओं। पर प्रकाश डाला गया।उनके योगदान की सराहना की गई।राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने हेतु विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से शपथ ली।

क्षेत्र के सेमरियावां,दुधारा,बाघ नगर, उसरा शहीद, तिलजा ,बजहरा ,सलेहपुर , कानपारा आदि न्याय पंचायत में स्थित बेसिक स्कूलों में सरदार पटेल जयंती मनाई गई।

खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर ब्लॉक के सभी स्कूल खुले रहे।हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गई।स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया गए।

इस अवसर पर नोडल शिक्षक सेमरियावां जफीर अली,मो आजम,मुबारक हुसैन, अब्दुर रहीम,फूलचंद,राम निवास,राम निहोर,शमीम अहमद,बैरागी,राजममुनि, डा आशीष गौतम,शमा अजीज आदि कार्यक्रम आयोजित किए।