🟥देवरिया सलेमपुर

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022, 23
के संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के क्रम में गूगल मीट के माध्यम से सभी संकुल और उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों की मीटिंग किया गया। जिसमें कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र /छात्राओं को अधिक से अधिक फार्म भरने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कहीं गई। जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश और फार्म भरने के संबंध में आवश्यक बातें /समस्याओं आदि को बताया गया ।14 मार्च तक अनिवार्य रूप से लक्ष्य के सापेक्ष प्रति विद्यालय नामांकन संख्या के अनुसार कम से कम पांच फार्म अवश्य भरवाए जाए। जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर सहयोग समिति का गठन भी किया गया।जिसमें चंदन गुप्ता , उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरादाखिला
धीरेंद्र द्विवेदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग,अभिषेक सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय मझवालिया no 4
शामिल है ।ए आरपी विपिन दुबे ने फार्म भरने के प्रारूप पर एक-एक बिंदु को विस्तृत रूप से बताया और कहां सहयोग समिति में रखे गए अध्यापकों से कोई भी सहयोग एवं सलाह लिया जा सकता है फार्म भरने में सबसे महत्वपूर्ण बातें जिन छात्रों छात्राओं का फार्म भरना है उनके अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है जिन अभिभावकों की वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम हो उनका आय प्रमाण पत्र अवश्य बनवा दें एवं यदि छात्र और छात्रा किसी विशेष आरक्षित वर्ग में हो तो उसका आरक्षण प्रमाण पत्र भी लगाना है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगता का प्रमाण पत्र ,फ्रीडम फाइटर हो तो फार्म में विकल्प के आधार पर सभी को शामिल करना आवश्यक है।
मीटिंग में देसही देवरिया से खुर्शीद आलम जी ने भी फार्म भरने के संबंध में अपनी बातों को रखा। चंदन गुप्ता ने भी अपने विचारों को रखा और यथासंभव सहयोग करने की बात कही और बताया कि 15 मार्च काकू प्रतीक्षा में फार्म को सबमिट कर देना है। इसलिए समय कम है आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें ताकि समय रहते ही बच्चों को अधिक से अधिक फार्म भरा जा सके। धीरेंद्र द्विवेदी ने बताया उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमनाग से अब तक 4 फार्म भरे जा चुके हैं और अन्य बच्चों के भी प्रयास किए जा रहे हैं।