🟥जनपद देवरिया से 235 सीटों के सापेक्ष सभी 235 सीटों पर छात्र छात्राओं का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ है। सभी चयनित बच्चों को 12 हजार प्रति वर्ष की दर से चार वर्षों में कुल 48 हजार रुपये छात्रवृति की धनराशि प्राप्त होगी। जनपद की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ, जिला समन्वयक स्वप्नेश कुमार मंगलम ने चयनित छात्र छात्राओं,अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी गण तथा संबंधित एआरपी व एसआर जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। जनपदीय नोडल भोला चौधरी तथा श्रीराम गुप्ता द्वारा आवेदन,परीक्षा की तैयारी आदि के बारे में शिक्षकों को जागृत करने का अभियान चलाया गया था। देवरिया मॉडल लगातार प्रदेश में चर्चा में रहा है। लगातार दूसरी बार जनपद को आवंटित 235 सभी सीटों पर चयन पूर्ण हुआ है । दो वर्ष पहले इसी परीक्षा में जनपद से मात्र 13 बच्चों का ही चयन हुआ था।*