शाशकीय अधिवक्ता दिनेश सिंह लोधी की पैरवी से अपराधी पहुँचा आजीवन कराववास

🛑रायबरेली न्यायालय :- रायबरेली न्यायालय फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में आज 05 /02/ 2024 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अभियान ” आपरेशन कन्विक्शन” के तहत मुकदमा अपराध स० 459/19 थाना सलोन के अपराध मे अभियुक्त पंकज कुमार वर्मा को अपनी चचेरी बहन अंजू की हत्या के अपराध मे दोषी पाए जाने पर न्यायालय श्री मान ए०एस०जे/एफ०टी०सी०प्रथम रायबरेली श्री अमित कुमार यादव जी के आजीवन कारावास तथा 25,000 ₹अर्थदण्ड की सजा सुनाई है

अभियोजन की ओर से पैरवी करने वाले एडीजी क्रिमिनल दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त अपराध की प्राथमिकी मृतका के पति संदीप ने थाना सलोन जिला रायबरेली मे दर्ज करायी थी कि उसने गाँव इछवा पुर मजरे गाढी इस्लाम की अंजू लड़की से गैर बिरादरी मे प्रेम विवाह कर लिया था तथा विवाह उपरांत ही बाहर चला गया था 7 वर्षों के उपरांत वापस आया तो गैर विरादरी मे विवाह कर लेने से नाराज अभियुक्त ने मृतका को शौच जाने के दौरान क्रिकेट के बैट से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी

अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य एवं बहस के सुनने के उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दोष सिद्ध करते हुये आजीवन कारावास एवं 25000 ₹अर्थदण्ड की सजा सुनाई ।

यह सजा मुकदमा वादी की तरफ से पैरवी कर रहे शाशकीय अधिवक्ता दिनेश बहादुर सिंह लोदी ने अपनी मेहनत के साथ पैरवी जिससे अभियुक्त को आजीवन कारावास सुनाया गया बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता लालेन्द्र श्रीवास्तव ने पैरवी की थी