✍️ उमानाथ यादव 25 अगस्त2022

🔴रायबरेली- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल डलमऊ इकाई द्वारा 8 अगस्त को रायबरेली कानपुर प्रयागराज पैसेंजर चला जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रेल मंत्री के प्रति आभार जताया और बताया गया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव सिंह की जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आभार पत्र सौंपा और उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया कि डलमऊ विकासखंड के अंतर्गत पाखरौली गांव में पानी की टंकी है जोकि ग्राम समूह योजना के तहत बनाई गई थी तथा जिस की सप्लाई लगभग 8 महीने से बाधित हो गई है जिससे हजारों की संख्या में ग्रामीणों को पानी की सप्लाई की जाती थी लेकिन अब पानी की सप्लाई ना होने के कारण लोगों को पानी पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है तथा जिसको लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि जल्द से जल्द सप्लाई चालू कराई जाए जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ पशुओं को भी पानी की पीने की समस्या ना उत्पन्न होने पाए