पुलिस की मुस्तैदी में रामलीला की निकाली गई झांकी व किया गया रावण वध

✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा गोवर्धन – मथुरा जनपद के तहसील गोवर्धन अंतर्गत गांव अडींग में श्री बिहारी जी मंदिर पर चल रही रामलीला मैं अंतिम दिवस राम और रावण व राम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध देखने को मिला आपको बताते चलें कि श्री बिहारी जी मंदिर पर पूर्व से ही चली आ रही राम की लीला का आयोजन चला आ रहा है इसी के चलते गांव में बिहारी जी मंडल रामलीला कमेटी द्वारा राम रावण युद्ध का गांव में एक अद्भुत प्रदर्शन किया गया जिसमें राम और रावण की सेना में युद्ध हुआ उसके पश्चात रामलीला स्थान बिहारी जी मंदिर पर राम और रावण के बीच युद्ध में श्रीराम द्वारा रावण का वध किया गया इससे लोगों को यह संदेश दिया गया कि असत्य पर सत्य की विजय हुई यह युद्ध राम और रावण की सेना के मध्य व राम और रावण के मध्य युद्ध का प्रदर्शन बिहारी जी मंदिर रामलीला स्थान पर से सेहरा पैसा तक किया गया उसके पश्चात राम और रावण की सेना व राम और रावण दोनों रामलीला स्थान बिहारी जी मंदिर पहुंचे वहां राम और रावण का युद्ध किया गया उसके पश्चात राम द्वारा रावण का वध किया गया जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी अमित यादव के साथ-साथ समस्त पुलिस चौकी स्टाफ द्वारा मुस्तैदी देखने को नजर आई यह पूरा दृश देखने लायक बन रहा था।