🛑संवाददाता अंकित कुमार शाक्य
मो.8218954174

🟥करहल ।कस्बा में भव्य रामलीला महोत्सव मनाये जाने की तैयारियां जोरों पर है । रामलीला महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांट दी गई है । मेले में आने बाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए लिए जन सहयोग से रामलीला मैदान में सड़क का निर्माण किया जा रहा है । मैदान में जल भराव न हो इसलिए लिए मिट्टी डलवाई जा रही है । रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि जन सहयोग से रामलीला मैदान में सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है ।उन्होंने बताया इस कार्य मे उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा का विशेष सहयोग रहा है ।
बताते चलें 11 अक्टूबर से 29 अक्टूबर

 

तक चलने बाले इस रामलीला महोत्सव के लिए क्षेत्रवासियों में अपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है । करहल रामलीला की श्री राम बारात काफी प्रसिद्ध है । श्रीराम बारात की झांकियों को देखने के लिये प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग करहल पहुंचते है ।