पौली संत कबीर नगर
वर्षा हो या साफ मौसम एतिहासिक रामजानकी मार्ग पर रामपुर चौराहे से लेकर पारा चौराहे तक सफर करने के लिए यात्रियों के पसीने छूट जाते हैं हालात ये है कि सड़कों पर बने गड्ढों से गुजरने के लिए गाड़ी चालक एक बार सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। वही वर्षा के समय पौली चौराहे पर लगातार चार दिन से रामजानकी मार्ग पर पौली चौराहे के पूरब में हर रोज एक ही जगह पर बड़ी गाड़िया फंस कर खड़ी होजाती थी और कई घंटों तक आवागमन बाधित रहता था ।बीते दिन सोमवार को तो एक ही साथ दो ट्रक एक मोरंग लदा तथा दूसरे ट्रक पर गिट्टी लदी थी दोनो फंस गए किसी प्रकार ट्रक ड्राइवरों ने जेसीबी बुलवाकर अपनी अपनी गाड़ी निकलवाई लगभग 4 घंटा रास्ता वाधित रहा। मंगलवार सुबह फिर एक ट्रक उसी जगह फंस गई जिस से लगातार 3 घण्टो तक रास्ता जाम रहा इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जावेद आलम ने राम जानकी मार्ग पर फंसे ट्रक को जेसीबी से निकलवाया और साथ ही सडक पर बने गड्ढे में ईट और गिट्टी का टुकडा डलवा कर मरम्मत कराया उसके बाद गाड़ियों का आवागमन चालू हुआ।
जावेद के इस सराहनी कार्य से वाहन चालको ने तो सराहा ही साथ साथ क्षेत्र के सभी लोगो ने इस सराहनी कार्य की प्रसंसा की । इस मौके पर राहुल सिंह, जसवंत सिंह, माजिद खान, मोहम्मद आलम सिद्दीकी, सद्दाम हुसैन, फैजान खान, रोहित सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।