अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
ब्रह्मपुर क्षेत्र में राप्ती नदी पर बने थुन्ही- छितहरी बांध मे सरार-मंझगांवा गांव के पास नदी द्वारा रविवार को कटान शुरू हो गया।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान रामनिवास द्वारा उपजिलाधिकारी चौरी चौरा अनुपम मिश्र दी गई।श्री मिश्र द्वारा बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता को सूचना देकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए तथा तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता को मौके पर भेजकर बचाव कार्य शुरू कराने को कहे।आनन फानन में बाढ़ खंड सहायक अभियंता संघ प्रकाश राव, अवर अभियंता भोलेंद्र कुमार यादव मजदूरों के साथ कटान स्थल पर पहुंचकर बांस की पायलिंग कराकर मिट्टी भरी बोरी डालकर कटान को रोकने का कार्य शुरू करा दिया गया है। विधायक संगीता यादव तथा तहसीलदार विरेन्द्र गुप्ता मौके पर पंहुच कर बचाव कार्य की समीक्षा किए।विधायक संगीता यादव ने कटान रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दी। बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता दिनेश सिंह तथा अधिशासी अभियंता बिपिन बिहारी भी मौके पर आकर स्थिति का निरीक्षण किए तथा अधिनस्त को बचाव के लिएआवश्यक दिशा निर्देश दिए।बाढ़ खंड के अधिकारियों का कहना है कि
फिलहाल बांध को कोई खतरा नहीं है। ग्राम प्रधान रामनिवास ने न्यू समाचार प्लस से बातचीत दौरान कहे कि कोंहा टोला बाढ़ से मैरूंड है। जहां राहत सामग्री तहसील प्रशासन द्वारा दिया गया है।कटान होने से ग्रामीण भयभीत थे। लेकिन प्रशासन तथा बाढ़ विभाग द्वारा कटान रोकने के लिए तत्काल बचाव कार्य शुरू करा दिए जाने से अब हम लोग राहत महसूस कर रहे है।