5 सेंटीमीटर बढ़ी, राप्ती और गोर्रा नदी,स्थिर होने का अनुमान*

✍️विनय कुमार गुप्ता
🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में गोर्रा और राप्ती नदियों का कहर जारी है शनिवार को भी नदी का जलस्तर तकरीबन पांच सेंटीमीटर बढ़ा हैं ग्राम सभा पटवनिया व कृतपुरा गांव मेरुण्ड बने हैं जहाँ आवादी पानी से घिरी है गायघाट में दस घरों की आबादी घिरी हुई हैं। क्षेत्र में बहने वाली कुरना, बथुआ,और मझने जैसी छोटी नदियों ने भी भारी नुकसान पहुचाया हैं सैकड़ो एकड़ खड़ी फसलें डूब गई हैं। गोर्रा नदी रतनपुर गांव के पास दबाव बना रही हैं जिससे स्थानीय ग्रामीण चिंतित है। नगवा में बंधे पर शाही मांद से नुकसान पहुचे उससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र सिंह त्यागी द्वारा सिचाई विभाग को सूचना देकर मरम्मत कराने में योगदान दिया।
जगदीशपुर, बहोरा दलपतपुर, भेलउर,डढ़िया राजा की छावनी,सुल्तानी, नारायणपुर औराई,एकौना,शीतल मांझा,तलसपुरवा, गायघाट,नकाईल, भिरवा, मलपुरवा, नगवाखास,बेलवा दुबौली,भभौली, गाजन डहरौली,बनियापार,मंझरिया,कृतपुरा,करमेल बनरही, समधहवा घाट, तथा कुसम्हा, ,फत्तेपुर, कुकुरिहा, समेत दो दर्जन से अधिक गावो की कृषि भूमि बाढ़ और बरसात के पनी से बर्बाद हो गयी धान, अरहर ,मक्का आदि की फसलें डूब गई हैं। पचलडी गांव पहुचे एसडीएम ध्रुब कुमार शुक्ला ने बताया कि नदी के बढ़ने की रफ्तार थम चुकी हैं प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं।