⭕रुद्रपुर देवरिया। एक तरफ सूबे कि सरकार विधुत व्यवस्था को निर्वाध रूप से जारी रखने के लिए विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश रखा है। लेकिन पकड़ी उपखंड के अधिकारी रात को क्षेत्र में निवास नही करते है जिसकी शिकायत करते हुए समाजसेवी शब्बीर अहमद ने मंगलवार को एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा कि गोर्रा राप्ती नदियों के बीच बाढ़ से प्रभावित रहने वाले पचलड़ी पचरुखा समेत सैकड़ो गांव बसे है लेकिन पकड़ी उपखंड के उपखंड अधिकारी क्षेत्र में निवास नही करते आये दिन विधुत वधित रहती है सक्षम अधिकारी के न रहने से फाल्ट समेत विधुत समस्याओं का समाधान नही हो पाता है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस भीषण गर्मी में परेशान है सम्बंधित अधिकारी को रात्रि विश्राम के लिए निर्देशित किया जाय।