अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित माईधीया संकुल स्तरीय संघ के तहद मंगलवार को आम सभा का आयोजन ब्लाक परिसर में आयोजित किया गया।जिसका उद्घाटन खंड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।आम सभा के 16 ग्रामपंचायतो के 28 ग्राम संगठन से जुड़े समूह के 500 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।आम सभा के द्वारा संकुल संघ के नए पदाधिकारी का चुनाव कर नेतृत्व बदलाव किया गया।समूह की महिलाओं को एडीओ आई एस बी छोटेलाल यादव द्वारा समूह की गतिविधियों व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।संकुल से संबंधित कार्य समूह प्रोत्साहन हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान संकुल के पदाधिकारी ज्ञानति,पूनम,अनीता,रानी, सुनिता,चंद्रकांता,आराधना, धनेश्वरी, नीतू,गोल्डी,गुड़िया,विमला, मंजु तथा एन आर एल एम के शशिकांत ,बिपुल,रविकुमार आदि उपाथित रहे।