कर्मचारियों के हक व सम्मान के लिए अपना जी जान लगा दूंगा– विनोद राय

हक की लड़ाई के लिए कमर कसे कर्मचारी,अन्यथा बुढ़ापे के लिए खरीद लें भीख का कटोरा– रूपेश

10 अगस्त को संसद मार्च में सभी कर्मचारी पहुंचकर दिखाए अपनी ताकत– गोविंद जी

✍️न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/ अवधेश पाण्डेय

🛑गोरखपुर – 31 जुलाई पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच द्वारा 10 अगस्त को संसद घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर आज कर्मचारी नेताओं ने विकास भवन में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को दिल्ली पहुंचने की शपथ दिलाई कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास विभाग के अध्यक्ष गोविंद जी संचालन पंचायती राज विभाग के अध्यक्ष इजहार अली ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय और विशिष्ठ अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनोद कुमार राय ने कहा की हम आप सभी से वादा करते हैं कि कर्मचारियों के हक हुकूक के लिए मैं अपनी जान लगा दूंगा उन्होंने ने कहा कि आगामी 7 अगस्त उत्तर प्रदेश में मानसून सत्र चलेगा मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और हमारे विधानसभा के विधायक श्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग करते हैं कि वह इसी मानसून सत्र में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करे
विशिष्ट अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि योगी जी गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर हैं अर्थात वह ईश्वर के रूप हैं इसलिए वह हम सभी कर्मचारियों के बुढ़ापे का निवाला हमें वापस करें । उन्होंने कहा पेंशन के मामले में इस देश में बहुत सारी विसंगतियां हैं जहां विधायिका में काम कर रहे हमारे सभी माननीय को पुरानी पेंशन मिलती है वही कार्यपालिका और न्यायपालिका को एनपीएस की आग में क्यों झोंक दिया गया है जिस सरकार ने भी यह कृत्य किया है वह बहुत निंदनीय है, हम अपने वर्तमान सरकार और यशस्वी प्रधानमंत्री से यह गुहार लगाते हैं की हमें भी अपनी तरह पुरानी पेंशन दे दीजिए जिससे बुढ़ापे में हम भी अपने बच्चों के साथ खुशहाल पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कर्मचारियों से अपील किया की 10 अगस्त की लड़ाई आपके जीवन मरण की लड़ाई है आपको तय करना है कि बुढ़ापे में आपको सम्मानजनक जीवन जीना है या नारकीय जीवन व्यतीत करना है इसलिए आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप अपनी अपनी व्यवस्था से 10 अगस्त को दिल्ली रामलीला मैदान पर पहुंचे और न्यू पेंशन स्कीम के ताबूत में अंतिम कील लगा कर पुरानी पेंशन बहाल कराएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाल विकास विभाग के अध्यक्ष व परिषद मंडल अध्यक्ष गोविंद जी ने 10 अगस्त को सभी कर्मचारीयो से दिल्ली पहुंचने की शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि आप सभी किसी बहकावे में मत आइए और 10 अगस्त को हर हाल में दिल्ली पहुंचकर एनपीएस के ताबूत में अंतिम कील ठोकिए और पुरानी पेंशन बहाल कराइए।
पेंशनर संगठन के वरिष्ठ कर्मचारी नेता वरुण वर्मा बैरागी ने पुरानी पेंशन बहाली पर क्रांतिकारी बंद सुनाया और सरकार से पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर राजेश सिंह, अशोक पांडे, श्याम नारायण शुक्ला, कनिष्क गुप्ता, तारकेश्वर शाही , जवाहर यादव, ज्वाला सिंह यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, अनूप कुमार, प्रभु दयाल सिन्हा, इजहार अली,पृथ्वी नाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता,बंटी श्रीवास्तव, रमेश भारती, राजकुमार, आफाक अहमद, डा० एसके विश्वकर्मा राममिलन पासवान , दीपक चौधरी देवेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।