🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के ग्रामपंचायत डुमरी निवासी तथा देश के जाने माने साहित्यकार,हिंदी निबंधों के प्रतिमान, हिंदी संस्कृत के अग्रणी विद्वान राज्य सभा सदस्य रहे तथा पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित पंडित विद्यानिवास मिश्र जिनकी स्वावलंबी इंटर कालेज विशुनपुरा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा की सोमवार 18वीं पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा से मनाई गई।उक्त अवसर पर प्रबंधक यादवेंद्र प्रताप यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री मिश्र जी का विद्यालय विकास में ही नही बल्कि इस कछार क्षेत्र का नाम देश ही नहीं विदेश में भी रोशन किया।उन्हें पूरा विद्यालय शत शत नमन कर रहा है।वही प्रधानाचार्य उमेश चंद पांडेय ने कहा कि इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि इतने बड़े विद्वान और साहित्यकार ने इस अंचल में जन्म लिया।मरणोपरांत तक क्षेत्र से जुड़कर सहयोग प्रदान किए।शिक्षक शशिबिंदु नारायण मिश्रा ने कहा कि पंडित विद्यानिवास मिश्र ने अपनी रचनाओं के माध्यम से पूरे विश्व में भारतीय साहित्य और संस्कृति की सुगंध बिखेरने का कार्य किया।कार्यक्रम को महेंद्र कुमार,हरिशरण पति त्रिपाठी,रामप्रताप राम ने भी संबोधित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।