⭕जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

>>> राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत स्काउट गाइड के बच्चों ने किया

>>> शासन के निर्देश पर निर्वातमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के साथ अधिकारियों ने कार्यक्रम को बनाया सफल, राज्यपाल हुई गदगद –

>>> उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल के वार्डों में घूम कर कैंसर मरीजों से उनका हाल-चाल भी पूछा-

🛑बस्ती 4 सितंबर
महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जिले के सोनूपार चौराहा पर स्थित शंकुश कैंसर अस्पताल का भव्य शुभारम्भ किया |
उन्होंने कहा की यह अस्पताल पूर्वांचल के कैंसर मरीजों के लिये वरदान साबित होगा | इसके बन जाने के बाद यहाँ के मरीजों को इलाज के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा |
उन्हीने कैली अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण किया |
उन्होंने कहा की बस्ती वह पहली बार आयी हैं |
उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा भी किया |
इस दौरान निर्वातमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन नें खूबसूरत ढंग से भ्रमण अधिकारी के रूप में राज्यपाल के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया |
कार्यक्रम के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मंडला आयुक्त अखिलेश सिंह, आइजी आर. के. भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी सहित तमाम अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |