🟥भटनी देवरिया व्यक्तित्व और चारित्रिक विकास के साथ -साथ राष्ट्र सेवा का भाव विकसित करता है एन एस एस- डॉ देवेन्द्र यादव* शनिवार को राजा देवी महिला पी जी कॉलेज सल्लहपुर भटनी में राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक श्री उमाशंकर रॉय द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर मल्यानपण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।सरस्वती वंदना आराध्य मद्देशिया और आंशिक शर्मा ने प्रस्तुत किया।स्वागत गीत प्रांजल और शालू पान्डेय द्वारा प्रस्तुत किया गया।लक्ष्य गीत शाहनाज खातून और आकांशा ने प्रस्तुत क़िया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ अमित कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम स्वयं सेविकाओं में सेवा भाव व स्वावलंबन का गुण विकसित होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्वयंसेविकाओ में व्यक्तितव और चारित्रिक विकास के साथ -साथ राष्ट्र सेवा का भाव विकसित करता है एन एस एस । स्वयं सेविकाओं ने भी अपने अनुभव शेयर की स्वयंसेविका निधि शर्मा ने कहा कि शैक्षिक

 

विद्या से हट कर अनौपचारिक विद्या का ज्ञान है रास्ट्रीय सेवा योजना।।दुर्गावती ने इस संदर्भ में कहा कि नित नवीन नूतन कला में ,दक्ष बनाया तुमने, मैं तो बस एक जुगनू थी,आदित्य बना दिया तुमने। अंजलि शर्मा ने कहा कि मुझे एक प्यारा परिवार मिला,चंद दिनों में पक्के रिश्तों का उपहार मिला,उम्मीद से बढ़ कर साथियों का साथ मिला हमारे गुरुवों का पिता जैसा व्यवहार मिला।इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं में रूबी मद्देशिया,आँचल कुमारी ,अंजलि पटेल,रिंटू गुप्ता,निधि यादव,आराधना गुप्ता,मनीषा गुप्ता, श्वेता मद्देशिया, सोनम वर्मा,शहनाज डॉ नंदकिशोर तिवारी, डॉ पुनिता मिश्रा, श्री रितेश श्रीवास्तव, श्री राजेश राव श्री सतीश तिवारी, श्रीमती संजू सिंह, श्री अनुज पान्डेय, डॉ सतेंद्र पाल, श्री सन्तोष प्रजापति, श्री श्रवण पान्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।