प्रयागराज / नगर निगम द्वारा शहर को स्मार्ट सिटी साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट प्रा0 लि0 को पैकेज 1 के अंतर्गत दिये गये 40 वार्डो मे अब तक 37 वार्डो से लगभग 4 लाख 15 नागरिकों व 90000 घरों दूकानो कार्यालय मे डोर टू डोर की सेवा दी जा रही है साथ ही ईस वार्ड के प्रारम्भ होने से जोन 3 के सभी वार्डो मे डोर टू डोर की सेवा दी जायेगी अगर किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव के लिए आप टोल फ्री नम्बर 1800 103 2590 पर आप सम्पर्क कर सकते हैं
साथ ही लोगों को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट द्वारा जोन 3 के वार्ड स0 2 राजापुर मे डोर टू डोर वेस्ट कलेक्सन का उदघाटन पार्षद निक्की कुमारी ने किया और ईस वार्ड के प्रारम्भ होने से लगभग 5000 घरों दूकानो कार्यालय को दैनिक सेवा दि जायेगी आज उदघाटन समारोह में नगर निगम के जोनल अधिकारी रविन्द्र सिंह एवं रन्जन श्रीवास्तव भार्गव जी के अलावा अन्य कर्मचारीगण एवं प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय मूंछ नित्य कलाकार समाजसेवी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने हरि झंडी दिखाकर सभी गाडिय़ों अथवा रिक्सा ट्राली को अपने अपने वार्डो के लिए रवाना किया जिसमें प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट प्र0लि0 की तरफ से प्रोडेक्ट हेड मनोज मिश्रा आपरेशन प्रबंधक यतेन्द्र सिंह फ्लिट ईन्चार्ज धीरज दूबे अमन दूबे के अलावा अनेको कर्मचारी एवं राजापुर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे आगे प्रयागराज लायन के प्रोजेक्टहेड मनोज मिश्रा ने बताया कि ईसी सप्ताह जोन 2 के अन्य तीन वार्डो मे भी डोर टू डोर वेस्ट कलेक्सन की शुरुआत की जायेगी जिससे 7000 घरो दुकानो कार्यालय में सेवा से लगभग 4000 नागरिक लाभान्वित होंगे अंत में दुकानजी लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता परिधान पहनकर गली मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों को जागरूक करते हुये कह रहे थे कि अब कुडा करकट ईधर उधर न फेके उसे सुबह गाडी के कर्मचारी के सिटी बजाने पर उन्हे कुडा दे जिससे हमारे गली मोहल्ले साफ स्वच्छ बने रहे