🟥वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

रोहनिया/-आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए पुलिस महकमे की ओर से चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान जोकि जिले में दिन प्रति दिन आकस्मिक चेकिंग से लोगों में खलबली मची हुई है।पुलिस ने बैंक एटीएम पेट्रोल पंप व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ व दो पहिया चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई।जिसके क्रम में जनपद के समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक एटीएम पेट्रोल पंप व्यापारिक प्रतिष्ठान वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर सघन चैकिंग की गई तथा पुलिस द्वारा सभी बैंकों व पेट्रोल पंप पर जा कर सीसीटीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई साथ ही सभी प्रबन्धकों से सकुशलता जानी गयी।अभियान के दौरान शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष के नेतृत्व में राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न पॉइंट्स क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की गयी।जिसमें काली फ़िल्म लगे वाहन,तेज रफ्तार मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों मोटर साईकिल सवार नई उम्र के लडकों को बिना नम्बर प्लेट वाहन दो पहिया वाहन पर तीन सवारी संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चैक कर काली फिल्म उतरवाते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी।वही इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष का कहना रहा कि सघन चेकिंग की जाँच की गयी जिसमे कुल पचास गाड़ियों का ई चालान दस हजार का किया गया।क्षेत्र में शांति ब्यवस्था के बाबत रात्रि गस्त,रुट मार्च,सघन चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलाई जायेगी।रुट मार्च चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक चौकी प्रभारी राजातालाब हरिकेश सिंह,उप निरीक्षक पारसनाथ तिवारी,उप निरीक्षक अरुण प्रताप यादव,उय निरीक्षक सन्दीप सिंह,सत्यजीत सिंह,मिथिलेश कुमार प्रजापति इत्यादि लोग रहे।फोटो*