🟥*वाराणसी/-राजातालाब पुलिस ने शनिवार को चोरी की बाइक,आरी ब्लेड,पेचकस,प्लास व एक अवैध असलहा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है,पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया और एक फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक राजातालाब मुन्ना राम मय पुलिस टीम के साथ शनिवार को भीमचण्डी वाया जक्खिनी मार्ग पर संदिग्ध ब्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे की उसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया गया कि चोरी की बाइक के साथ तीन ब्यक्ति कोईली पुल के तरफ से भीमचण्डी के तरफ आ रहे है के कुछ समय बाद तीन ब्यक्ति बाइक से आते दिखाई दिए तो पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार बाइक को घुमाकर भागने लगे राजातालाब पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चोरी के बाइक के साथ मजनू उर्फ रितेश राजभर 21 वर्ष निवासी शंहशाहपुर थाना राजातालाब,सूरज राजभर 20 वर्ष निवासी बहोरनपुर थाना राजातालाब व बाबू यादव 19 वर्ष निवासी नंदुपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया और एक फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा है।गिरफ्तार आरोपियों ने राजातालाब पुलिस को बताया कि हम लोग इस बाइक को बाबतपुर से चुराया था और इसी बाइक से हम तीनों के साथ आकाश यादव निवासी अदलपुरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर बीते 19 सितंबर को जक्खिनी स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के दीवाल में लगे ग्रिल को काटकर एटीएम में घुसकर एटीएम मशीन को भी काटकर पैसा निकालने का प्रयास किया था लेकिन पैसा नही निकल पाया था।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक राजातालाब मुन्ना राम का कहना रहा कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक,आरी ब्लेड,पेचकस,प्लास,अवैध असलहा व जिंदा कारतूस बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया एक फरार आरोपी कि तलाश जारी है।गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजातालाब मुन्ना राम,एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार,चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब नंदलाल कुशवाहा,चौकी प्रभारी जक्खिनी विवेक कुमार त्रिपाठी,उप निरीक्षक संदीप सिंह,उप निरीक्षक प्रशिक्षु मिथिलेश कुमार प्रजापति,उप निरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा आदि लोग रहे।