🔴वाराणसी*रोहनिया/-राजातालाब तहसील के एक लेखपाल का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से किसी काम के एवज में घूस मांग रहा है।चर्चाओं के अनुसार भूमि सम्बंधित कार्यों को लेकर वीडियो में राजातालाब तहसील में कार्य करने वाला एक लेखपाल एक दूसरे व्यक्ति से पैसे ले रहा है और उससे और पैसे देने के लिये भी कह रहा है।फिलहाल इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है कि साल 2017 में पिंडरा तहसील में तैनात उक्त लेखपाल पर बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी किसान रामभरोसे उर्फ अच्छेलाल ने पैमाइश के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से की थी।एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को हरहुआ में ट्रैप किया था और बड़ागांव थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को हवाले कर दिया।सूत्रों की माने तो हाईकोर्ट से जमानत करवाकर किसी तरह से 6 महीने पहले दोबारा नौकरी पर बहाल हुआ लेखपाल इन दिनों राजातालाब तहसील में कार्यरत है।बताया जा रहा है कि इस बार एक किसान से भूमि सम्बन्धी काम के लिए रिश्वत लेने के बाद भी कार्य में हीला-हवाली करने पर किसान ने यह वीडियो वायरल कर दिया है।