ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हुई कड़ी कार्रवाई

✍️न्यू समाचार प्लस गोरखपुर अवधेश पाण्डेय

🟥गोरखपुर । ज्वाइन मजिस्ट्रेट (आईएएस) नेहा बंधु के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने सोनबरसा में खलिहान की भूमि को अवैध कब्जे धारको से मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल दिनेश कुमार पंकज, उमेश चंद्र, राजेश कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव माधव गुप्ता और राजस्व निरीक्षक महराजगंज सुरेश पटेल मौजूद रहे।
सामाजिक कार्य उत्तरदायित्व द्वारा सोनबरसा मॉडल विपेज परियोजना प्रस्तावित है। इस परियोजना के अंतर्गत गांव में विकास कार्यो के लिए मूलभूत सुविधा जैसे आधुनिकतम टेलीमेडिसिन सुविधा प्राथमिक विद्यालय में भवन निर्माण कार्य के निर्माण के साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, पंचायत भवन का आधुनिकरण तालाब का कायाकल्प समेत अनेक प्रस्ताव निर्धारित किए गए हैं। आज राजस्व टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रहे । राजस्व टीम ने गाटा संख्या 407 रकबा 0.575 हेक्टेयर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया