🟥वाराणसी रोहनिया-राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में 51 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जक्खिनी एवं प्राचार्य प्रो डॉ उमाशंकर गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। क्रीडा समारोह के उद् घाटन सत्र में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट एवं मशाल दौड़ का रंगारंग प्रदर्शन किया गया। मार्च पास्ट को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने सलामी दी। प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को “क्रीड़ा शपथ” दिलाकर क्रीड़ा प्रतियोगिता को प्रारंभ करने की घोषणा की।मुख्य अतिथि राजीव

श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रथम दिन मंगलवार को 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला प्रक्षेपण एवं भाला प्रक्षेपण प्रतियोगिता संपन्न हुई। 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में रोशनी उपाध्याय, अंकिता यादव, एवं सुजाता पटेल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर छात्र वर्ग में सतीश यादव, आशीष यादव, प्रिंस पाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में रोशनी उपाध्याय, नेहा पटेल व राधिका शर्मा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में सतीश यादव, धर्मेंद्र कुमार पटेल, आशीष यादव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।पंद्रह सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में धर्मेंद्र कुमार पटेल, जयनाथ पाल व प्रिंस पाल ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद छात्र वर्ग में सरस पांडे, विकास कुमार राय व धर्मेंद्र कुमार पटेल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद छात्रा वर्ग में कशिश सिंह, सुजाता पटेल व रोशनी उपाध्याय ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में धर्मेंद्र कुमार पटेल, प्रिंस पाल आशीष यादव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में नेहा पटेल रोशनी उपाध्याय, अंकिता यादव ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेप में छात्र वर्ग में आशीष यादव, अमर सिंह यादव, सरस पांडे ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में राधिका, रोशनी उपाध्याय, चंद्रकांता मौर्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाला प्रक्षेप छात्र वर्ग में अखिलेश, अनुभव सिंह, आशीष यादव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में राधिका, अंकिता यादव, कशिश सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।