पुरातन छात्र महाविद्यालय की गौरव होते है- प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता

🟥रोहनिया वाराणसी।राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित पुरा छात्र सम्मेलन‌‌ आवर्तन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। इस पुरा छात्र सम्मेलन में महाविद्यालय से उत्तीर्ण होकर विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 40 पुरा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता एवं संयोजक डॉ अवनीश चंद्र ने पुरा छात्रों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान पुरा छात्र धनेश कुमार प्रजापति,कुंवर फतेह बहादुर सिंह ,शिवाकांत, धर्मेंद्र पटेल, पूनम प्रजापति ने अपने संबोधन में महाविद्यालय से जुड़ी स्मृतियों, शिक्षण गतिविधियों एवं यादगार पलों को साझा किया। जिसके दौरान प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय से पढ़े हुए छात्र जिस भी विभाग में कार्यरत है वह अपनी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें क्योंकि पुरातन छात्र महाविद्यालय के गौरव होते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आभा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कामना सिंह, डॉक्टर के के उजाला,अजय वर्मा,डॉ स्वर्णिम घोष ,वेद प्रकाश दुबे,संतोष कुमार, संजय भारती,वेद प्रकाश गुप्ता,योगेश चंद पटेल इत्यादि महाविद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे।