आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत वीरों की गाथा से संबंधित कहानियां वृक्षारोपण का हुआ कार्यक्रम

🟥अमेठी इन्हौना। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं “मेरी माटी मेरा देश” मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन अभियान के तहत आज वीरों की गाथा से संबंधित राजकीय इंटर कॉलेज इन्हौना अमेठी में कहानियों एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद अमेठी श्रीमती रीता सिंह की गरमामई उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम बृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षों को लगाकर जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में व प्रधानाचार्य अतुल कुमार सिंह की उपस्थिति के साथ-साथ स्कूल के सभी अध्यापकों द्वारा किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वीरों की गाथा से संबंधित कहानी सुनाई गई जिसमें मुख्य रूप से कक्षा 10 की छात्रा अनमोल तिवारी कक्षा 12 की छात्रा सना तथा कक्षा 11 की मानसी व राजकुमार ने अपनी प्रस्तुति दी जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रीता सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अतुल कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय व समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री संजय भद्र जी श्री अजय शुक्ला जी श्री आदर्श कुमार तिवारी जी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री संतोष कुमार तिवारी उपस्थित रहे कार्यक्रम व सफल मंच संचालन आदर्श कुमार तिवारी द्वारा किया गया ।

✍️वीरेंद्र सिंह