संत कबीर नगर / पौली ब्लाक के परिसर में सोमवार को रसोइयों ने एक बैठक की बैठक में सरकार द्वारा छः माह का मानदेय न मिलने पर चर्चा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए रसोईया संघ के जिला अध्यक्ष रमा गौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा छः माह का मानदेय रसोइयों को न मिलना चिंता का विषय है। यदि समय से मानदेय नही मिला तो हम रसोइया आगामी 22 अक्टूबर से चूल्हा बन्द करने को मजबूर होंगी। रसोइया जिला महा मन्त्री ध्रुवचन्द ने कहा कि रसोइयों का उत्पीड़न किसी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मौके पर विन्दु देवी, इशरावती, राम पति, केसर देवी,श्रीमती, सरिता देवी,माधुरी, सीमा, प्रमिला, मंजू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।