– ओ- पॉजिटिव ब्लड की जरूरत विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर पढ़ने के बाद मनीष ने निभाया अपना कर्तव्य

– वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत विद्यार्थी ने शुक्रवार की देर शाम चक्रधर मंडल के लिए किया था ब्लड का अपील

– दोनों पत्रकार की मेहनत लाई रंग

🟥मुंगेर बिहार : रक्तदान महादान का परिचय देते शनिवार को मुंगेर के युवा पत्रकार मनीष कुमार ने दिया। मनीष कुमार ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर (O+) ओ – पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यकता का मैसेज पढ़ने के बाद मैसेज चलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार विद्यार्थी से संपर्क साधा और कहा कि उनका ओ -पॉजिटिव ब्लड है। मैंने हाल ही में ब्लड बैंक को ओ-पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया है । मैं अपना ब्लड डोनर कार्ड आपको उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। इस पर रंजीत विद्यार्थी ने उन्हें कहा कि शनिवार कि सुबह मरीज चक्रधर मंडल को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। आपकी जरूरत है। इस पर मनीष जी ने कहा कि ओके भैया सुबह से ही सदर अस्पताल में इस महान कार्य के लिए लगा रहूंगा। युवा पत्रकार मनीष कुमार सुबह 8:00 बजे से ही अपना ब्लड डोनर कार्ड लेकर सदर अस्पताल में अपना सहयोग करने के लिए तत्पर दिखे। मरीज लगभग 9:00 बजे सुबह पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर से अपने नेतृत्व में मरीज का जांच करवाया। साथ ही तत्क्षण उन्होंने ब्लड डोनर कार्ड

 

 

 

 

लेकर ब्लड बैंक पहुंचे और चंद मिनटों में ही उन्होंने ब्लड की व्यवस्था करा कर जमालपुर प्रखंड अंतर्गत इटहरी पंचायत के नाथ टोला निवासी विष्णुदेव मंडल के पुत्र चक्रधर मंडल की जिंदगी बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। आर्थिक तंगी झेल रहे चक्रधर मंडल के परिजन युवा पत्रकार मनीष कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जो कार्य जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को करना चाहिए, वह कार्य आज लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कर रहे हैं उनके प्रति सहृदय धन्यवाद…! बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले हस्ताक्षर अभियान के दौरान शुक्रवार की शाम रंजीत विद्यार्थी नाथटोला पहुंचे थे। उन्होंने मरीज की स्थिति देखी । उन्होंने तत्क्षण मरीज को नौवागढ़ी के प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया और सुबह में उन्हें ले जाकर सदर अस्पताल में युवा पत्रकार मनीष कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों से दिख लाने के बाद भर्ती कराया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी रक्त मरीज को कम रहने की बात बताई। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर शाम रंजीत विद्यार्थी ने विभिन्न व्हाट्सएप, फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर चक्रधर मंडल को ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत को लेकर निवेदन पूर्वक जिले वासियों से अपील किया था। इस अपील को युवा पत्रकार मनीष कुमार ने संज्ञान में लिया और चक्रधर मंडल को नई जिंदगी मिल गई।