मऊ। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई व समाजसेवी स्व. राजेन्द्र प्रसाद मद्देशिया ‘राजवती’ के 5वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र दुर्गेश मद्धेशिया ‘राजवती’ ने अपने दोस्त मित्रों के साथ रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके इस पहल की चर्चा लोगों में होती रही व श्रद्धांजलि के इस अनोखे अंदाज को लोगों ने काफी सराहा।
गौरतलब हो कि बुधवार को राजवती स्वीट्स एण्ड कैटरर्स के संस्थापक व समाजसेवी स्व. राजेन्द्र प्रसाद मद्देशिया की 5वीं पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर उनके युवा पुत्र दुर्गेश राजवती ने मित्रों संग थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब चेयरमैन व शारदा नारायण अस्पताल संस्थापक डॉ संजय सिंह ने कहाकि रक्तदान के माध्यम से पिता को श्रद्धांजलि अर्पण सराहनीय कार्य किया गया है। इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकेगी। उन्होंने कहाकि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए प्रतिमाह रक्त की आवश्यकता के निमित्त यह कार्यक्रम काफी सहायक साबित होगा। डॉ सुजीत सिंह ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहाकि दुर्गेश के नेतृत्व में रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पण के इस कार्यक्रम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। रक्तदान करने वालों में दुर्गेश राजवती, आर्यन मद्देशिया, परवेज अहमद, सुजीत सिंह, श्रीराम जायसवाल, प्रतीक जायसवाल सहित दर्जनों युवक शामिल रहे। रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए महासचिव रवि ख़ुशवानी ने कहाकि रक्तदाताओं के सहयोग से ही जनपद के 35 से अधिक बच्चों का जीवन चलता है। ऐसे में हम सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हैं। अपेक्षा करते हैं कि लोग विशेष मौको के साथ ही सामान्य अवसरों पर भी रक्तदान में चढ़कर भाग लेंं जिससे थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का जीवन बचाया जा सके।
इस अवसर पर प्रतीक जायसवाल, मु. ख़ालिद, अमित चौहान, राफे अंसारी, आशीष सिंह, सोनू इत्यादि मौजूद रहे।