✍️वीरेंद्र सिंह

सांसे हो रही है कम,आओ वृक्ष लगाएं हम

🟥अमेठी 02 अगस्त 2023 ,दिन बुधवार को हरीतिमा वन महोत्सव के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय गंगागढ़,(शाहमऊ)तिलोई- अमेठी में सामुदायिक सहभागिता की मिसाल पेश करते हुए प्रत्येक विद्यालय में वृक्षारोपण हेतु लिए गए अपने संकल्प के अनुसार,नरेन्द्र सिंह जन सेवा समिति- तिलोई- अमेठी,की अध्यक्ष रंजू सिंह पत्नी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ,निवासी- सांगीपुर, तिलोई-अमेठी ने अपने ससुर जी ,कुशल एवं सुयोग्य शिक्षक रहे,स्व0नरेन्द्र बहादुर सिंह जी की पुण्य स्मृति में विद्यालय की सौंदर्यता व पर्यावरण की स्वच्छता हेतु पाकड़ व कांजी का पेड़ लगाकर पुनीत एवं सराहनीय कार्य किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पदमावती देवी जी , वरिष्ठ शिक्षिका अनुभा सिंह एवं वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार ने रंजू सिंह का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ – अमेठी ने भी पाकड़ का पेड़ लगाया।रंजू सिंह ने कहा पेड़ों से बच्चों को शीतल छाया मिलेगी,बच्चों को शुद्ध आक्सीजन मिलेगी,जिससे बच्चे स्वस्थ रहेंगे। आप सब भी विद्यालय में एक- एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। 🏵️धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, वृक्षारोपण से विद्यालय परिसर की सौन्दर्यता बढ़ेगी।शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा, जिससे आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित हो सकेगा। रंजू सिंह ने समस्त बच्चों को शुभकामनाएं दी।प्रधान प्रतिनिधि गंगागढ़-देशराज पाल ने भी पाकड़ का पेड़ लगाया ।पदमावती प्रधानाध्यापिका सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने वृक्षारोपण किया।विनोद कुमार,लाल जी सरोज, सोनू देवी,शबनम निशा, सुरेश पाल,रमाकांत मौर्य, शैलेन्द्र पाल- प्रधान प्रतिनिधि सहित समस्त बच्चे उपस्थित रहे।कर्मठ एवं सुयोग्य प्रधानाध्यापिका पदमावती देवी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत, धन्यवाद व आभार प्रकट किया**