प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
विनय कुमार गुप्ता
दीपावली के अवसर पर आर एस मेमोरियल स्कूल नगवा खास पर रंगोली बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साथ ही केपी रोज वैली स्कूल पर भी रंगोली प्रतियोगिता के साथ छात्रों ने दीपावली के पूर्व दीप बनाकर उसे सजाकर दीपाली की एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने बहुत ही सुंदर रंगोली गुलाल की सहायता से बनाये। रंगोली बनाने में सभी बच्चो में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनता इंटर कॉलेज पिपरा कछार के भूतपूर्व प्राधानाचार्य जयनाथ सिंह ने बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली का बहुत बारीकी से अवलोकन किया और उससे संबंधित प्रश्न किये, तथा बच्चों के उत्तर से संतुष्ट दिखे। प्रतियोगिता में ब्लू हाउस प्रथम , ग्रीन हाउस द्वितीय व येलो हाउस को तृतीय स्थान दिया गया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चो को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए तथा बच्चो को पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर ही असली धन है। केपी रोज वैली स्कूल पर भी कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में सुशील यादव, मनोज दुबे, मंडावी पांडेय, सुनील चौधरी, अविनाश, चंद्रकला, मधु सिंह,लक्ष्मीकांत दुबे , अजीत दुबे , काजल, इन्द्रबलिका, बबिता आदि उपश्थित रहे। के पी निगम, पी के निगम ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया