लखनऊ / रंगोत्सव एवं महिला दिवस के अवसर पर श्री राम पार्क, नेहरू एनक्लेव ,गोमती नगर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने का संदेश दिया गया जिस प्रकार होने में हम पेड़ों से प्राप्त लकड़ी को जलाते हैं तो हमको लकड़ी के उत्पादन के लिए एवं पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष भी लगाना चाहिए ।

इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ अंजू वार्ष्णेय संस्थापक एक पहल मुस्कुराहट की एवं राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा श्री राम पार्क नेहरू एनक्लेव में किया गया था जिसमें वृक्षारोपण का कार्य सीए अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ अंजू वार्ष्णेय, कवि मुकेशानंद ,मधु रावत ,श्री आलोक त्रिपाठी एवं रेखा त्रिपाठी द्वारा किया गया तथा सूखे गुलाल द्वारा इको फ्रेंडली होली उत्सव मनाया तथा होली के विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजनों का सभी के द्वारा लुफ्त भी उठाया गया