मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा/वृंदावन: धर्म नगरी वृंदावन में बंदरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां उत्पाती बंदर आए दिन लोगों को चुटैल तथा उन्हें धन हानि पहुंचाते रहते हैं। इतना ही नहीं कई लोगों की जान तक जा चुकी है। ऐसा ही एक हादसा गुरुवार को दक्षिण शैला के श्रीरंगनाथ मंदिर में घटित हो गया, जिसमें बंदरों के उत्पात से मंदिर के द्वार का दरवाजा गिरने से एक साधु एवं तीन श्रद्धालु महिला घायल हो गईं। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह घटना मंदिर में 7 बजे उस समय घटित हुई जब बंदरों का एक झुंड आपस में झगड़ते हुए सिंह द्वार पर आ गया और बंदरों के झगड़े के बीच द्वार पर लगा एक दरवाजा गिर गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे टूंडला निवासी श्रद्धालुओं में से 50 वर्षीय शशि गुप्ता, 23 वर्षीय सोनी गुप्ता, 25 वर्षीय निधि गुप्ता एवं स्थानीय निवासी साधु वेशधारी 80 वर्षीय लट्टू दरवाजे की चपेट में आ गये गिरते हुए गेट की चपेट में आ जाने से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मंदिर की सीईओ अनघा श्रीनिवासन व कर्मचारी तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों को खतरे से बाहर बताया है।