🔴वाराणसी चोलापुर-चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पलहीपट्टी गांव में रोड के किनारे जमीन की की गई बाउंड्री को तोड़ने व फिरौती मांगने पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा।प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पलहीपट्टी गांव में कुछ वर्षों पूर्व एक जमीन की बकायदा रजिस्ट्री कराने के बाद उसे प्लाटिंग कर विभिन्न व्यक्तियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बेच दिया जाता है और विभिन्न व्यक्तियों द्वारा लिए गए अपने जमीन पर बकायदा बाउंड्री,गेट लगा कर अपने अपने जमीन को सुरक्षित किया जाता है और जमीन की खतौनी पर रजिस्ट्री के अनुसार सभी लोगों का नाम दर्ज हो जाता है उसके कुछ वर्षों बाद आज पीड़ितों के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि अंकित सिंह पुत्र राणा सिंह, रितेश सिंह पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह महेंद्र सिंह पुत्र चंद्रमा सिंह निवासी पलहीपट्टी व राहुल सिंह पुत्र रविंद्रनाथ सिंह निवासी असबरनपुर जौनपुर भू माफियाओं के द्वारा वहां पर बनी सभी जमीन की बाउंड्रीओं को तोड़ दिया जाता है और पूरी जमीन को जेसीबी लगाकर समतलीकरण किया जाता है जब तक इसकी जानकारी जमीन लिए हुए लोगों को होती है तो वह अपनी जमीन पर जाते हैं तो देखते हैं कि वहां पर भू-माफियाओं के द्वारा उस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और उनके द्वारा जब भू-माफियाओं से अपनी जमीन पर अवैध कब्जा क्यों किया गया पूछा जाता है तो पीड़ितों के अनुसार भू-माफियाओं के द्वारा उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी जाती है जिसकी शिकायत उनके द्वारा स्थानीय थाने पर की जाती है तो उन्हें स्थानीय पुलिस के द्वारा सिर्फ थाने का चक्कर कटवाया जाता है और उनका मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाता है उसके बाद पीड़ितों के द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीण पुलिस अधीक्षक वाराणसी से की जाती है उसके पश्चात ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी लोगों का स्थानीय थाने को मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करने को कहा जाता है लेकिन स्थानीय पुलिस के द्वारा सिर्फ 1 लोगों का ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाती है जिससे बाकी लोगों का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाता है और लोगों का मुकदमा नहीं दर्ज किए जाने के कारण उनमें पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है ।