🟥डॉ शशि कांत सुमन

🟠मुंगेर। बुधवार को अखिल भारतीय गायत्री परिवार के निर्देश पर धरहरा उत्तर टोला के लक्ष्मी स्थान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। आओ गढें संस्कारवान पीढ़ी के प्रमुख मधु कुमारी के नेतृत्व में पूरे कार्यक्रम का संयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी पंकज कुशवाहा, शंकर यादव, शिक्षक पवन कुमार सिंह तोमर ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। क्रोनी लिंग्विस्ट, डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर ,सरस्वती शिशु मंदिर, सुरेंद्र सिंह पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने सामूहिक योग में भाग लिया। सभी बच्चों को आदित्य कुमार ने ताड़ासन ,वज्रासन ,सूर्य नमस्कार , भ्रामरी प्राणायाम, नाड़ी शोधन प्राणायाम सहित कई योग का अभ्यास कराया। दूसरी ओर मौके पर मौजूद कन्हैया सिंह ने योग से होने वाले लाभ से बच्चों को अवगत कराया । साथ ही प्रत्येक दिन कम से कम दस मिनट योग करने की प्रतिज्ञा कराई। जबकि पवन जी ने संघ गीत गाकर पूरे कार्यक्रम को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बीच बीच में गायत्री मंत्र के उच्चारण से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। मौके पर सोनी, सिंपल,नीरज, अमिषा,अनन्या,मुस्कान बेबी ,कंचन ,लाली ,प्राचार्य सत्यम सहित ज्ञानदीप, विराट दीप ,रिशु राज, रौनक ,धानी प्रिया ,श्रुति ,प्रशांत सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।