🟥रुद्रपुर देवरिया। नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए हर घर आंगन योग लक्ष्य के परिपेक्ष में शुकरवार को तहसील परिसर में योग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के लिए योग प्रशिक्षक विक्रम ज्योति पांडेय को रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गयी है। गया है । जो प्रतिदिन योग शिविर संचालित करेंगे। शुक्रवार को योग शिविर का शुभारंभ नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। श्री सिंह ने कहा की योग हमारे जीवन का आधार है, योग करने से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है।

योगाभ्यास- “योग प्रशिक्षक” विक्रम ज्योति पांडेय, (आयुष विभाग) द्वारा कराया गया। कॉमन योग प्रोटोकॉल में ग्रीवा चालन,स्कंध चालन, सशकासन , शवासन तितली आसन तथा अनुलोम विलोम,भ्रामरी कपालभाति ,ओउम् कार का उच्चारण इत्यादि कराया गया।
योगाभ्यास के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया ।