🔴आजमगढ़ / क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद के कुंवर सिंह उद्यान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2022 के काउन्टडाउन (उल्टी गिनती) पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता, समूह चर्चा, गोष्ठी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजमगढ़ के योग गुरू देवविजय यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों कोV6 योगाभ्यास कराया और बताया कि इस बार आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, 21जून, 2015 को प्रथम योग दिवस मनाया गया था। उन्होंने कहा कि योग को आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हो चुकी है और लगभग दुनिया के सभी देश योग का आनंद उठा रहे है। योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखता है अपितु युवाओं को रोजगार का साधन भी उपलब्ध कराता है। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और हमें मजबूत और शांतिपूर्ण बनाता है। योग आवश्यक है क्योंकि यह हमें फिट रखता है, तनाव को कम करने में मदद करता है और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखता है और एक स्वस्थ मन ही अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करने में सहायता कर सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जनपद आजमगढ़ में बैनर, पोस्टर, स्टीकर्स, पंपलेट आदि के माध्यम से भी योग के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इस मौके पर विभाग द्वारा योग से संबंधित विषय पर एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले 25 विजेता प्रतिभागियों सोनी वर्मा, प्रतिभा, पुंडरीक, राजबहादुर, आदित्य प्रताप, सुनील, रीना, मनभावती, सविता, सतंजय, रुचिका, दीपक, बंदनी, प्रमोद, दीपक, मनिष, संतोष, सुधा जायसवाल, संतोष पाण्डेय, जया, नसीम, शकुंतला, श्रीजल, सत्यम, शोभा को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, जय प्रकाश, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव रवि यादव, दुर्गा प्रसाद अस्थाना, विश्वास सेठ, अवनीश, वंशिका, प्रीति, रीमा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।