मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

यूपी बोर्ड के बच्चे पढ़ेंगे एनसीईआरटी का सिलेबस

डीआईओएस विद्यालय में पहुंचकर करेंगे पड़ताल

🔴मथुरा। एनसीईआरटी के बच्चे यूपी बोर्ड का सिलेबस पढेंगे। कक्षा छह से 12 तक एनसीईआरटी का सिलेबस पूरी तरह से लागू किया गया है। डीआईओएस विद्यालयों का दौरा कर इस बात की टोह लेंगे कि विद्यालयों में लागू की गयी पुस्तकें मानकों के अनुरूप हैं अथवा नहीं। मानकों के अनुरूप सिलेबस नहीं होने पर कार्यवाही की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि वह इस की पड़ताल करेंगे, सैंपल लेंगे। यह देखा जाएगा कि पुस्तकें मानक और गुणवत्ता के आधार पर प्रकाशित की गई हैं या नहीं। कागज और छपाई की गुणवत्ता को भी देखा जाएगा। सुभाष इंटर कॉलेज मथुरा के प्रधानाचार्य डा.मनवीर सिंह ने बताया कि प्राइवेट पब्लिकेशन की और अलग अलग लेखक की पुस्तकें भी लगाई जा सकती हैं। लेकिन सिलेबस एनसीईआरटी वाला ही रहेगा। इससे विद्यार्थियों को लाभ यह है कि मूल्य में अधिक वसूली नहीं की जा सकती। रट और मानक सरकार की ओर से तय किए गए हैं। कक्षा छह, सात और आठ की पुस्तकें सरकार प्रकाशित कराती है। यह विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरित करती है।