🟠सुहेल अहमद समाचार संपादक की       लखनऊ से विशेष रिपोर्ट

🟥लखनऊ यूपी दिवस के दिन यानी 24 जनवरी को मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ  एवं राज्य पाल आनंदी बेन पटेल उत्तर प्रदेश अध्यक्षता में कार्य क्रम की शुरुआत किया गया । जिसमे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन शिल्पग्राम लखनऊ में हुआ

 

 

 

मुख्य मंत्री के द्वारा जनपद संत कबीर नगर के ग्राम पैली ख़ास के रहने वाले आनंद कुमार त्रिपाठी को विवेकानंद यूथ अवार्ड 2021-22 से सम्मानित किया गया ।श्री त्रिपाठी द्वारा जनपद मे युवाओ एवं समाज हित में दिव्यांगजनो के पुनर्वास कार्य में लगभग 13 वर्षो से महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है इन्होंने समाज के उस वर्ग को चुना जिससे समाज क्या दिव्यांग बच्चों के माता पिता खुद दूर भागते है लेकिन इन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से दिव्यांग बच्चों को उस मुकाम पर पहुँचाने का कार्य किया है । इसको देखते हुए राज्य स्तरीय पुरस्कार 2020 से नवाजा जा चुका हैl साथ ही साथ इनके द्वारा समाज के युवाओ एवं दिव्यांगजनो को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओ को जोड़ने एवं अभियानों मे प्रतिभाग करने के लिए उनको समाज की मुख्य धारा के अंतर्गत जोड़ने एवं प्रेरित करने का कार्य निरंतर किया गया है ।उनसे जब ये पूछा गया की क्या लोग दिव्यांग बच्चों की मदद करते है या नही तब उन्होंने बताया की अभी तक किसी भी प्रकार का अनुदान नही मिला है कम उम्र में ही दिव्यांग बच्चों के लिए खुद को समर्पित करने का फैसला लिया था पहले तो लग रहा था की समाज के लोग मेरे दिव्यांग बच्चों की मदद

 

 

 

करेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ । फ़िर अपने दिव्यांग बच्चों के लिए कठिन मेहनत करना शुरू किया और मैंने हार नही माना क्योकि मेरे लिए मेरे दिव्यांग बच्चे ही सब कुछ है मैं ट्युसं के फ़ीस से दिव्यांग बच्चों की मदद करता रहा  इतनी समस्याओं के बावजूद आज ये सम्मान/अवार्ड मिला आज जनपद संतकबीरनगर को एक और अवार्ड मिला जनपद वासियों के लिए गर्व की बात है । श्री त्रिपाठी ने बताया इसकी तरह जो कुछ इनके द्वारा समाजहित मे दिव्यांगजनो के लिए किया जा रहा है यह मेरा धर्म है मै सदैव पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दिव्यांग बच्चों की मदद करता रहूँगा ।श्री त्रिपाठी को उनके शुभचिंतकों ने दी बधाई सी. आर. सी. गोरखपुर के निदेशक नीरज मधुकर अध्यापक कन्हैया लाल, श्याम जी, श्रृष्टि त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी, राम नरायन यादव, जगदीश मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा,हिना परवीन, आलोक पूजा मिश्रा, पूजा वर्मा, रूपा पांडेय ग्राम प्रधान पैली ख़ास रामनुज तिवारी आदि लोगो ने बधाई दी