✍️ अश्वनी कुमार चौहान

🔴यूक्रेन और रूस के बीच जारी हमले के दौरान वाराणसी रोहनिया सहित छ छात्र फँसे हुए है रूसी सैनिक व यूक्रेन सैनिक के द्वारा लगातार जारी हमले की खबर अखबार व टीवी के माध्यम से लगते ही बाहर फँसे लोगो के परिजनों में भय का माहौल ब्याप्त है।परिजन भारत सरकार व भारतीय दूतावास से फँसे बच्चों को घर वापस भेजने की गुहार लगा रहे है।रोहनिया क्षेत्र के नरउर निवासी डॉक्टर सुशील पटेल अपने बेटे राहुल सिंह को एमबीबीएस की तैयारी के लिए यूक्रेन उजहा रोड यूनिवर्सिटी भेजा था गत 2 मार्च को वापस आने वाला था राहुल तभी इसके पहले हमले की खबर से परिजन काफी परेशान है,फँसे बच्चे की माँ चंद्रावती एकटक दिनभर टीवी को ही निहारती रहती है।