🟥तौफ़ीक रवान

वाराणसी / समाजवादी पार्टी से कैंट विधानसभा से प्रबल दावेदार रिबू श्रीवास्तवा ने हमसे बात करते हुए कहा कि पिछले लगभग कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के युवाओं को धर्म, मंदिर मस्ज़िद, जाति-पाति जैसे विषयों में उलझाकर विपक्षी राजनीतिक दलों ने उनके सुनहरे भविष्य को गर्त में डालने का काम किया । इन राजनैतिक दलों ने हमेशा से वास्तविक मुद्दों से युवाओं को बरगलाया है।आज उत्तर प्रदेश के युवा हताश और निराश हैं। जब वे नौकरी की बात करते हैं तो योगी सरकार अपनी पुलिस के बल पर उनके साथ बर्बर व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की ताकत उसके युवा होते हैं, पर यह कितने दुर्भाग्य की बात है कि आज की वर्तमान फासिस्ट हुकूमत सत्ता के दम्भ में इतनी मगरूर है कि वह हमारे देश के युवाओं को निराशा व हताशा के भंवर में झोंक रही है। हमें उत्तर प्रदेश में इस तरह की राजनीति को बदलने की जरूरत है। हम गुमराह करने की राजनीति नहीं करते।उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के लोग चुनाव में जब आपके बीच आएंगे तो वे अपने काम के आधार पर वोट नही मांगेंगे। वे आपको दूसरे तमाम मुद्दों की तरफ़ लेकर जाएंगे, पर आप अपने हक की बात करियेगा।

आगे रिबू श्रीवास्तवा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए हम डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती करेंगे, आंगनवाड़ी में भर्तियां करेंगे। महिला शिक्षा, महिला हिंसा, नौकरी को लेकर समाजवादी पार्टी हमेशा प्रयासशील रही है।