🛑जी पी दुबे
संवाददाता
9721071175

*युवक की हत्या में चाचा- चाची गिरफ्तार*

👉🏾 मुख्य अभियुक्ता मृतक की चाची लाल मती.

👉🏾 पूछताछ में लालमति ने आरोप लगाया कि मेरे ऊपर चारित्रिक रूप से हमला किया गया था जिससे मैंने ठान लिया गया था कि मैं जिंदा नहीं छोडूंगी-

🟥बस्ती 26 सितंबर सोनहा थाना क्षेत्र के कनथूई मैं हुए दीपक चौरसिया पुत्र राम शंकर चौरसिया की हत्या में पुलिस ने उसकी चाची लालमति को हिरासत में ले लिया तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का राड को भी उसके घर से बरामद किया |
आपको बताते चलें कि 24 सितंबर को दीपक चौरसिया कि घर में सोते समय सर को कुच कर हत्या की गई थी | मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा चाचा उमाशंकर उर्फ बबलू, चाची लालमति, तथा दारा और हजरत के खिलाफ हत्या का मामला पंजीकृत किया गया था |

 

 

घटना का सफल अनावरण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सोनहा पुलिस टीम सहित, एसओजी टीम, स्वॉट टीम तथा सर्विलांस टीम को लगाया गया था, जिनके अथक प्रयास से घटना का शीघ्र अनावरण हो सका है |
उन्होंने बताया कि मृतका की चाची लालमति पत्नी उमाशंकर से पुलिस ने हिरासत में लेते हुए इनसे पूछताछ शुरू कर दी पूछताछ में लालमति ने हत्या करना स्वीकार किया |
लालमति की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त राड जिससे उसने मृतक के सर पर प्रहार किया था तथा उसे लाकर किचन में टब में धुल कर बॉक्स के नीचे छुपा दिया था तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा जगह-जगह लगे खून के धब्बे, खून लगे कपड़े व दीपक के सर के बाल व अन्य को साक्ष्य के रूप में एकत्रित किया |
हत्या का कारण प्रतिदिन होने वाली कलह तथा ईर्ष्या |

 

 

अभियुक्त लालमति पत्नी उमाशंकर द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व उसके ऊपर चारित्रिक रूप से लांछन लगाया गया था | अभियुक्ता ने तभी से उसको मारने के लिये ठान लिया व इस बारे में अपने पति उमाशंकर द्वारा सहमति भी प्राप्त कर लिया था |
उसको पता था कि मृतक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं करता है | और उसकी दादी जो लगभग 75 वर्ष की है और उसे दिखाई तथा सुनाई कम देता है वह बरामदे में सोई रहती है|
अभियुक्ता लालमति ने रात लगभग 2 बजे सुनसान देखकर उसके कमरे में जाकर लोहे की राड से उसके सर पर जोरदार प्रहार किया जिससे उसका सर फट गया और वह बेहोश हो गया उसके बाद दो-तीन बार और प्रहार करने के बाद अमृत का बरामदे में सोये अपने पति इस बारे में बताया तथा दोनों लोग अंदर जाकर सो गए |
पुलिस द्वारा मृतक के बरामदे के बाहर हाल ही में लगाए गए में सीसी कैमरे को भी चेक किया गया जिसमें केवल एक व्यक्ति उसका दोस्त श्याम सुंदर जिसके साथ वह सुबह के समय प्रतिदिन दौड़ने जाया करता था, वही सुबह के समय आता हुआ दिखाई दिया | उसी समय से पुलिस के शक की सुई मृतक के चाचा चाची की तरफ घूम गया था|
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का अनावरण करने के लिए सोनहा पुलिस, स्वाट टीम, फॉरेनसिक टीम तथा एस ओ जी टीम को 10 हजार इनाम की घोषणा की है |
वही केस के सफल अनावरण करने में प्रभारी निरीक्षक सोनहा शैलेश सिंह, महिला निरीक्षक क्राइम ब्रांच अनीता यादव, प्रभारी स्वाट उमाशंकर त्रिपाठी, एस ओ जी प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत तथा सोनहा पुलिस टीम, सर्विलांस टीम, एसओजी टीम, स्वाट टीम शामिल रही |