🟥संत कबीर नगर  / दिनांक 14:03.23 को प्रभारी उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल चौकी खलीलाबाद के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि सिहापार हाल्ट किलोमीटर संख्या 527/1-2 पर एमआरओ हो गया है। उक्त सूचना के आधार पर मैं सहायक उपनिरीक्षक मजहरूल हक अंसारी साथ कांस्टेबल कमल कुमार मिश्रासमय 9:00 बजे घटनास्थल के रवाना होकर समय 09:35 बजे किलोमीटर संख्या 527/1-2 पर पहुंचा तो देखा कि अप लाइन डाउनलाइन के बीच में एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 18 वर्ष रही होगी मृत पड़ा था जिसका दोनों पैर घुटने के नीचे से टूट गया था।तथा सिर छत बिछत हो गया था । समय 9:37-42 बजे 112 पर कॉल किया तो कॉल नहीं लगा थाना सजनवा के उप निरीक्षक लालचंद साथ स्टाफ मौके पर समय 9.55 बजे उपस्थित हुए। मृतक की जमा तलाशी लिया गया तो मृतक के पास से पहने हुए कपड़ों के अलावा कोई शय बरामद नही हुआ। और ना ही कोई यात्रा टिकट या यात्रा संबंधित कोई प्रमाण पत्र मिला।बाद मौके पर लगी भीड़ से पूछताछ करने पर मृतक के पिता कमलेश चौरसिया ने बताया कि मृतक मेरा लड़का वीरेंद्र चौरसिया उर्फ तीजू पुत्र कमलेश चौरसिया निवासी ग्राम कोलरी कला थाना गीड़ा जिला गोरखपुर उम्र 18 वर्ष बताया साथ में यह भी बताय कि रात में घर से नाराज होकर निकला था बाद दरोगा जी द्वारा मौके की कार्रवाई करते हुए समय 12:30 उक्त डेड बॉडी को अग्रिम कार्रवाई हेतु अपने साथ लेकर चले गए । घटनास्थल रेलवे स्टेशन खलीलाबाद से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है। उक्त मामले की जांच उपनिरीक्षक सुनील कुमार कसाना द्वारा की जाएगी। उक्त मामले में कोई गाड़ी विलंबित नहीं हुई।