🟥न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/ अवधेश पांडेय

गोरखपुर। जनपद में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिये पुलिस लाइन स्थित सभागर कक्ष में पुलिस अधीक्षक यातायात डाॅ महेन्द्र पाल सिंह व सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनिता सिंह, ए0आर0एम ए0के0मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात जे0पी0 सिंह, सहायक संभागीय अधिकारी एसपी श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह नगर निगम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह सागर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार मिश्र, थाना रामगढ़ताल प्रभारी निरीक्षक गीडा विनय कुमार सरोज चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह धर्मशाला थाना गोरखनाथ चौकी प्रभारी फल मंडी प्रधान यादव उप निरीक्षक शशी रंजन थाना राजघाट के द्वारा संयुक्त बैठक यातायात के सम्बन्ध में की गयी जिसमें निम्न एजेण्डा बिन्दुओ पर परिचर्चा की गयी:-
रोडवेज बसों को डिपो के अन्दर खड़ा करने तथा रोडवेज तिराहा से पुलिस लाइन तिराहा के मध्य रोडवेज की बसों को खड़ा करने के सम्बन्ध में नगर निगम गोरखपुर द्वारा आटो रिक्शा के व्यवस्थित स्टैण्ड तथा ठेला खोमचा वालों को सड़क से हटाकर वेण्डर जोन में स्थापित करने तथा वाहनों के पार्किंग स्थल चिन्हीकरण के सम्बन्ध में।
डग्गामार वाहनों के विरूद्व यातायात पुलिस/सम्भागीय परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही किया जाना तथा वाहन स्वामियों के मोबाइल नम्बर को अपडेट कराने के सम्बन्ध में।
इस परिचर्चा में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट/कोतवाली /गीडा प्रभारी निरीक्षक यातायात चौकी इन्चार्ज रेलवे जटेपुर कलेक्ट्रेट मौजूद रहे।