🟥वाराणसी। रविवार को सुबह यातायात माह नवम्बर 2023 के दौरान यातायात पुलिस कमिश्नरेट – वाराणसी द्वारा पुलिस उपायुक्त यातायात विक्रान्त वीर, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विकास श्रीवास्तव के

नेतृत्व में यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से समस्त सर्किल प्रभारी एवं यातायात कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर / आटो / ई-रिक्शा चालकों एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, उ0नि० यातायात गुलाम ख्वाजा मोइनुद्दीन उप निरीक्षक नारायण सिंह हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह कांस्टेबल राममूरत

यादव द्वारा चांदपुर चौराहा पर वाराणसी में आम जनमानस को को यातयात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आटो / ई-रिक्शा चालकों को वाराणसी नगर क्षेत्र के चौराहों / तिराहों से कम से कम 100 मीटर दूर व किनारे सवारी बैठाने व उतारने के सम्बन्ध में

निर्देशित किया गया। इस दौरान आटो / ई-रिक्शा चालकों, ट्रैक्टर चालकों व आम जनमानस को यातायात जागरूकता से सम्बन्धित पम्पलेट का वितरण किया गया।