✍️ANA/Arvind Verma

🟥खगड़िया (बिहार)। ज़िले में यातायात थाना स्थपित होते ही सक्रिय हो गए यातायात थाना में पदस्थापित यातायात थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव और द्वितीय प्रभारी रणवीर कुमार राजन (सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस)

धनतेरस को लेकर बाजारों में अप्रत्याशित भीड़ को आवगमन में सुविधा हो इसको लेकर यातायात थाना के द्वितीय प्रभारी रणवीर कुमार राजन ने पुलिस जीप पर सवार हो ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से थाना चौक से लेकर सरकार चौक तक के मेन रोड में दो पहिया वाहन को छोड़

तिपहिया और चार पहिया वाहन प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है, इसकी सूचना प्रसारित की जा रही थी। थाना चौक और सगरमल चौक पर पुरुष एवं महिला पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया हैं। मौक़े पर यातायात थाना के द्वितीय प्रभारी रणवीर कुमार राजन ने मीडिया से कहा यातायात

व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। अव्यवस्थित और सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करने वाले वाहनों का चालान भी ऑन लाईन कटा जा रहा है। पुलिस के इस कदम की यत्र तत्र सराहना की जा रही है। आमजन भी पुलिस को सहयोग करते दिखे।