*तालाब पोखरियो में पानी नही बिलबिला रहे पशु और पंछी*

🔴विनय कुमार गुप्ता

🔻प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
मौसम के बेरुखी के बाद सूखे जैसे हालात बन गये किसानों की धान की फसले सुख रही हैं किसान किसी तरह से पानी चलाकर फसलों को बचाने में जुटे है आषाढ़ महीना बीतने और श्रावण महीने के आरंभ होने के बाद भी मानसून की दस्तक नही हुई बरसात के लिए किसान बादलों की टकटकी लगा रहे है। तेज धूप उमस से गर्मी ने लोगो का जीना हराम कर दिया है दिन में सड़कों पर निकलना भी लोगो के लिए मुश्किल बन गयी हैं। बरसात न होने से अधिकांश पोखरियो और तालाब भी सुख गये इनमें पानी न होने से पशुओं पंछियों को भी भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा हैं । अमूमन 15 जून तक मानसून आने का अनुमान लगाया जाता है लेकिन 15 जून से 15 जुलाई भी बीत गया लेकिन मानसून नहीं पहुंचा। मानसून पूर्व बरसात भी इस बार नहीं के बराबर हुई हैं जिससे अधिकांश तालाबो में पानी नही हैं। बताया जाता हैं कि तालाब में पानी नही होने से पशु पंछी तड़प रहे है प्रशासन की ओर से अभी तक कोई उपाय नही हुआ बनिएनी गांव में सारस पंछी पानी के अभाव में गांव की ओर पानी पीने के लिए मजबूर है। घरों के नल का वाटर लेवल नीचे चला गया हैं। इस संबंध में तहसीलदार अभय राज ने बताया कि मौसम के लेट के कारण किसानों की फसल प्रभावित हुई है लेकिन अभी भी बरसात शुरू होने की पूरी उम्मीद बनी हुई है किसानों के हित के लिए तहसील प्रशासन हमेशा से ततपर पर रहा है।