मो सलाम साहब की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि

🔴डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। रविवार को मुंगेर जिले के दिलावरपुर में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व अध्यक्ष बिहार खाद्य आयोग ,पूर्व अध्यक्ष बिहार अल्पसंख्यक आयोग स्वर्गीय मो सलाम साहब की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। स्वर्गीय मो सलाम साहब की पुण्यतिथि पर बैठक की अध्यक्षता जिला जनता दल यू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी एवं संचालन मोहम्मद सरफुद्दीन राईन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव बटेश्वर प्रसाद सिंह, प्रदेश राजद के महासचिव प्रमोद कुमार यादव ,प्रदेश सचिव जदयू नचिकेता मंडल, जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार ,राजद के जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा, जदयू के मोहम्मद जसीमुद्दीन, देव कुमार, डाक्टर बरुण मंडल, पंकज तांती, हारून रशीद, अतहर अली, प्रोफ़ेसर राजीव नयन, राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव ,समाजसेवी सुबोध वर्मा ,जदयू नेता मुनीलाल मंडल ,समाजसेवी शैलेंद्र सिंह, जदयू नेत्री रीता कुमारी, कमला तांती , सैयदा हीना नाजनीन ,मोनाजिर हसन, शाहिद कमाल, सैयद गुलाम सुभानी ,सत्यजीत प्रकाश, शिवम मंडल, जियाउल हक ,मोहम्मद मोहसिन, सैयद इमरान अली ,अमित कुमार यादव ,राजेश्वर राज, राजेश दास, सोनू कुरेशी, अविनाश साहा, दिलीप ठाकुर ,मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इनाम, सहित अनेकों साथियों ने स्वर्गीय मो सलाम साहब को एक सच्चे समाजसेवी और राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतीक बताते हुए एक कुशल संगठनकर्ता भी बताया। उनके पद चिन्हों पर चलकर समाज सेवा की भावना के साथ राजनीति करने का सलाह वक्ताओं ने दिया। इस पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय सलाम साहब की पत्नी प्रदेश जदयू सचिव रुबयैना सलीम ने अपने पति के अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए सभी को एकजुटता का संदेश देकर स्वर्गीय मो सलाम साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।अपने भावनात्मक संबोधन में रूबयैना सलीम ने अपने पति को समाज के लिए पूर्णरूपेण समर्पित राजनेता बताकर उनके आदर्शों को अपनाने की सलाह दी ।पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित सभी साथियों ने स्वर्गीय मो सलाम साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अपना-अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया और संकल्प लिया कि उनके जीवन को आदर्श मानकर इनके चरित्र को अपनाकर समाज में सेवा कार्य करता रहूंगा यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।